Last Updated: Monday, February 13, 2012, 12:08
लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को रायबरेली के जिलाधिकारी और अमेठी के अपर जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी।
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सोमवार दोपहर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि रायबरेली की जिलाधिकारी अमृता सोनी और छत्रपति शाहूजी महाराजनगर (अमेठी) के अपर जिलाधिकारी मुन्नी लाल पांडे का तबादला कर दिया गया।
अजय शुक्ला अब रायबरेली के नए जिलाधिकारी होंगे, जबकि सोनी को सीतापुर भेजा गया है। उधर पांडे की जगह बस्ती के अपर आयुक्त देवेंद्र पांडे को अमेठी में अपर जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया।
कांग्रेस पार्टी ने इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि इन अधिकारियों के रहते स्वतंत्र चुनाव नहीं हो सकते हैं।
ऐसी खबरें हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग शाम तक कुछ और प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले के निर्देश दे सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 17:39