Last Updated: Monday, April 30, 2012, 09:46
चेन्नई: द्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि ने कहा है कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी के साथ मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवारों को लेकर कुछ नामों पर चर्चा की गई, हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा ब्यौरा देने से इंकार किया।
करूणानिधि ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम एक अच्छे राष्ट्रपति की उम्मीद करते हैं। एंटनी ने कुछ नामों का प्रस्ताव दिया और मैंने भी ऐसा किया। परंतु आपको विवरण नहीं दे सकते।’ कांग्रेस नेता एंटनी ने कल करूणानिधि से मुलाकात की थी और दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली थी।
करूणानिधि ने शुरुआत में कल की मुलाकात के बारे में चर्चा करने से इंकार किया, हालांकि बाद में उन्होंने यह कहा कि एंटनी के साथ उनकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई है।
उन्होंने कहा, ‘यह नहीं बता सकता कि इस बातचीत से क्या निकला है।’ संवाददाताओं की ओर से जोर देने पर उन्होंने कहा कि एंटनी के साथ मुलाकात के दौरान कुछ नामों पर भी चर्चा की गई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 15:16