राष्ट्रपिता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की तलाश

राष्ट्रपिता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की तलाश

राष्ट्रपिता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की तलाशजयपुर : जयपुर के क्षिप्रापथ थाना पुलिस सोशल साइट फेसबुक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले अभियुक्त की तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मानसरोवर निवासी विनायक शर्मा ने गांधीधाम (गुजरात) के रहने वाले दातार सिंह राठौड़ पर गत 2 अक्टूबर को फेसबुक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस दातार सिंह के खिलाफ कल भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी, 504 और आईटी कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 14:31

comments powered by Disqus