राष्ट्रमंडल युवा संसद हैदराबाद में 21 अक्तूबर से

राष्ट्रमंडल युवा संसद हैदराबाद में 21 अक्तूबर से

हैदराबाद : कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन (सीपीए) की आंध्र प्रदेश शाखा 21 अक्तूबर से पांच दिन के लिए राष्ट्रमंडल युवा संसद का आयोजन हैदराबाद में करेगी। उम्मीद है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे जिसमें 54 राष्ट्रमंडल देशों से 18 से 29 वर्ष के 68 ‘कॉमनवेल्थ सिटीजंस’ तथा 108 युवा सांसद हिस्सा लेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, सीपीए अध्यक्ष एलन हैसेलहर्स्ट और महासचिव विलियम एफ शिजा भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रमंडल युवा संसद का आयोजन अभी तक पांच वर्ष में एक बार होता था लेकिन लंदन में पिछली युवा संसद का आयोजन होने के बाद इसका आयोजन अब प्रतिवर्ष होने लगा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 22:06

comments powered by Disqus