राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के निर्देश जारी - Zee News हिंदी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के निर्देश जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की मुहिम के तहत निर्वाचन आयोग ने सूबे के सभी जिलों में प्रशासन को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं।

 

राज्य की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनीता मेश्राम ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रशासन को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के निर्देश जारी किए हैं।

 

उन्होंने बताया कि उस दिन मतदाताओं को अपने-अपने चरण के चुनाव में वोट डालने की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही बाराबंकी में 50 किलोमीटर लम्बी मानव श्रंखला भी बनाई जाएगी। अनीता ने बताया कि उस दिन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि राज्यपाल बीएल जोशी होंगे।

 

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल बोर्ड भी लगाया जाएगा, जिसमें लोग मतदान की अनिवार्यता के सम्बन्ध में अपने विचार भी लिख सकेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ही ‘मतदाता सूची सर्च इंजन’ और मोबाइल फोन संदेश प्रेषण व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी।

 

अनीता ने बताया सर्च इंजन के जरिए कोई भी मतदाता सम्बन्धित वेबसाइट पर अपना नाम, जिले तथा निर्वाचन क्षेत्र का नाम डालकर यह जानकारी कर सकेगा कि उसका वोट किस मतदेय स्थल पर पड़ेगा।

 

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को ही एसएमएस आधारित सूचना प्रेषण व्यवस्था की भी शुरुआत होगी। इसके तहत कोई मतदाता अपनी मतदाता पहचान पत्र संख्या डालकर अपने मतदेय स्थल की जानकारी ले सकेगा।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 21:49

comments powered by Disqus