राहत कार्यों से जनता नाखुश: करुणानिधि - Zee News हिंदी

राहत कार्यों से जनता नाखुश: करुणानिधि

 



कुडलूर (तमिलनाडु): द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि का मानना है कि तमिलनाडु में चक्रवात ठाणे के आने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से जनता असंतुष्ट है।

 

करुणानिधि ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाएगी। चक्रवात प्रभावित कुडलूर और पुडुचेरी का दौरा करने के बाद करुणानिधि ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार को राहत कार्यों में तेजी लानी चाहिए।

 

राहत कार्यों से असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा, मैं केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा कि वह प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के प्रदेश सरकार के कदमों में उसका सहयोग करे। इस दौरान द्रमुक प्रमुख ने प्रभावित ग्रामीणों के बीच साड़ियां, धोती और चादरें वितरित कीं।

 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से प्रभावित इलाकों में बिजली नहीं है और उन्हें पीने के लिए पानी भी नहीं मिल रहा है, लेकिन अब तक कोई अधिकारी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए नहीं आया है। करुणानिधि ने कहा कि उनकी पार्टी चक्रवात प्रभावित लोगों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। (एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 18:06

comments powered by Disqus