Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 13:48

गुवाहाटी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राहत शिविरों में जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों के साथ आज मुलाकात की और असम में मौजूदा हालात के संबंध में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के नेताओं के साथ चर्चा की।
हिंसा प्रभावित बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासित जिला (बीटीएडी) और धुबरी के एक दिवसीय दौरे पर कोकराझार आए गांधी कठलगुड़ी और गमबरीबील राहत शिविरों में गए। धुबरी जिले में दो राहत शिविरों के अलावा बाद में वह कोकराझार में सलाकाटी जाएंगे।
गांधी राहत शिविर में रह रहे लोगों से मिले और मौजूदा हालात के साथ ही प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास कार्यक्रमों पर बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के नेताओं और जिले के अन्य नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
उनके साथ में असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और असम प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता भी थे।
एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यहां पर कहा, ‘‘एआईसीसी हालात को लेकर काफी चिंतित है क्योंकि जुलाई में कोकराझार, चिरांग और धुबरी जिलों में हिंसा शुरू होने के दो महीने बाद भी प्रभावित इलाकों में हालात अब तक सामान्य नहीं हुए हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 13:48