राहुल ने मुलायम, माया पर साधा निशाना - Zee News हिंदी

राहुल ने मुलायम, माया पर साधा निशाना

अम्बेडकर नगर: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के मुस्लिम प्रेम पर सवाल खड़े किये और बहुजन समाज पार्टी  की अध्यक्ष मायावती पर यूपी शाइनिंग के मुगालते में जीने का आरोप लगाया।

 

राहुल ने सपा और बसपा द्वारा अपने-अपने चुनाव घोषणापत्र में किये गये वादों को झूठ बताते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता चुनावी बेला में वह सब कुछ कहने को तैयार हैं जो जनता सुनना चाहती है।

 

कांग्रेस महासचिव ने अम्बेडकरनगर में आयोजित चुनावी सभा में कहा ‘ मुलायम सिंह कहते हैं कि कांग्रेस ने मुसलमानों को कम आरक्षण दिया। वह खुद तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे लेकिन उन्होंने अपने स्तर पर इस दिशा में कुछ नहीं किया और जब रशीद मसूद ने आरक्षण की बात कही तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया।’ मुस्लिम आरक्षण को लेकर यादव के वादे को झूठ बताते हुए राहुल ने कहा ‘मुलायम सिंह कहते हैं कि वह 28 प्रतिशत आरक्षण देंगे।

 

उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि इतना आरक्षण नहीं दिया जा सकता लेकिन मुलायम कह रहे हैं कि वह देंगे। वह झूठ बोलते हैं। वह सोचते हैं कि जनता कुछ नहीं समझती।’ उन्होंने कहा ‘मुलायम सिंह बिजली, पानी और आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। वह सोचते हैं कि जनता कुछ नहीं समझेगी। वह वादे तो करते हैं मगर जब जनता के हक के लिये लड़ने की बात आती है तो कुछ नहीं करते।’

 

राहुल ने कहा ‘मुलायम तीन बार मुख्यमंत्री बने। हमने पीडीएस का अनाज भेजा। उनके लोगों ने उसमें घोटाला किया। आपका भोजन चोरी किया।’ मायावती पर यूपी शाइनिंग के मुगालते में जीने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री के अफसरों ने उन्हें बताया कि वह बहुत अच्छी तरह शासन कर रही हैं और उत्तर प्रदेश चमक रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 16:11

comments powered by Disqus