राहुल 20 अक्‍टूबर को करेंगे अमेठी का दौरा - Zee News हिंदी

राहुल 20 अक्‍टूबर को करेंगे अमेठी का दौरा


छत्रपति शाहूजी महाराज नगर : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आगामी 20 अक्‍टूबर को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। राहुल के प्रतिनिधि केएल. शर्मा ने सोमवार के यहां बताया कि कांग्रेस के स्थानीय सांसद आगामी बीस अक्‍टूबर को फुरसतगंज हवाईअड्डे पर उतरने के बाद मुंशीगंज जाकर इंदिरा गांधी नर्सिंग कालेज में छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शिरकत करेंगे।


 


उन्होंने बताया कि राहुल बाद में अमेठी स्थित कारपोरेशन बैंक की शाखा का उद्घाटन करेंगे और बीते 13 अक्‍टूबर को एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या किए जाने की वारदात के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात करेंगे। शर्मा ने बताया कि राहुल के अपने दौरे पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा अन्य केंद्रीय विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने की भी संभावना है।


 


जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने भी राहुल के आगामी दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि 19 अक्‍टूबर को कांग्रेस सांसद की अध्यक्षता में होने वाली जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। राहुल अब 20 अक्‍टूबर को सुबह अमेठी पहुंचेंगे और शाम को वापस दिल्ली लौट जाएंगे।


(एजेंसी)


First Published: Monday, October 17, 2011, 13:00

comments powered by Disqus