रिटेल में एफडीआई का राज ठाकरे ने किया समर्थन

रिटेल में एफडीआई का राज ठाकरे ने किया समर्थन

रिटेल में एफडीआई का राज ठाकरे ने किया समर्थनज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मल्टी ब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का समर्थन किया है। उन्होंने मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई के केंद्र सरकार के कदम को सही ठहराते हुए कहा कि इससे युवा मराठियों को नौकरी मिलेगी।

राज ठाकरे का बयान ऐसे समय आया, जब मल्टी ब्रांड में एफडीआई को लेकर यूपीए सरकार के घटक दल तृणमूल कांग्रेस इसका जमकर विरोध कर रही है और बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी भी इसके खिलाफ है। विपक्षी पार्टी भाजपा और जदयू तो पहले से ही विरोध में है। इस समय एमएनएस द्वारा रिटेल में एफडीआई का समर्थन करना मनमोहन सरकार के लिए संजीवनी से कम नहीं है।

राज ठाकरे ने कहा, हमारी पार्टी रिटेल में एफडीआई का समर्थन करती है, इसलिए विपक्षी दलों द्वारा 20 सितंबर के भारत बंद में एमएनएस शामिल नहीं होगी।

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 17:44

comments powered by Disqus