Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 20:51

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ओर एक निर्माणाधीन धार्मिक स्थल की दीवार ढहवाने के आरोप में गौतमबुद्ध नगर की उपजिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को उचित ठहराया है। वहीं, इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में दुर्गा को दोष रहित बताया गया है।
सरकार में विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है, ‘दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के बाद उसी रात जिलाधिकारी की तरफ से भेजी गयी तथ्यात्मक रिपोर्ट में दुर्गा के विरुद्ध कोई बात नहीं कही गयी थी और निलंबन का कारण बतायी गयी घटना में उसे निर्दोष बताया गया था।’ सूत्रों का दावा है कि जिलाधिकारी की रिपोर्ट सकारात्मक और दुर्गा के पक्ष में थी और यह बात राज्य की नौकरशाही में लगभग सबको मालूम है। हालांकि सरकार ने इस मामले में अब तक कुछ भी बोलने से इंकार किया है।
इस बीच, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के रविकांत सिंह ने फोन पर सम्पर्क करने पर इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘इस विषय में मैं किसी से कुछ भी कहना नहीं चाहता।’ सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार दुर्गा ने गांव वालों से सिर्फ यह कहा था कि वे जिस धार्मिक भवन का निर्माण करा रहे हैं, उसके लिए जिला प्रशासन की अनुमति जरुरी है और उसके बाद गांव वालों ने स्वयं ही निर्माणाधीन दीवार गिरा दी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 20:51