रूद्रप्रयाग में फिर फटा बादल, 5 की मौत

रूद्रप्रयाग में फिर फटा बादल, 5 की मौत

देहरादून : रूद्रप्रयाग जिले के उखीमठ में बादल फटने की घटना में 36 लोगों के मारे जाने और 25 अन्य के लापता होने के 48 घंटों के भीतर आज फिर जिले के जखोली इलाके में भारी बारिश के बाद बादल फटने से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।

उत्तराखंड आपदा नियंत्रण और प्रबंधन केंद्र ने बताया कि बादल फटने की तड़के हुई इस घटना में इलाके के किरोड़ीमल्ला गांव के कई मकान ध्वस्त हो गये और उनमें रह रहे तीन महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और नुकसान का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 14:25

comments powered by Disqus