रेडलाइट एरिया की लड़की पढ़ने गई अमेरिका

रेडलाइट एरिया की लड़की पढ़ने गई अमेरिका

मुंबई : शहर के कमाठीपुरा के बदनाम रेड लाइट एरिया में एक देवदासी की बेटी के रूप में पली बढ़ी 18 साल की श्वेता कट्टी को अमेरिका में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति मिलना एक सपने के सच होने जैसा रहा। एक समय नगर निगम स्कूल में पढ़ने वाली श्वेता बार्ड विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान में एक पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए गुरुवार को न्यूयार्क रवाना हो गयी।

श्वेता की मां वंदना कहती है, ‘श्वेता को अमेरिका में पढ़ाई का मौका मिला। मुझे नहीं पता कि वह वहां क्या पढ़ेगी पर मुझे उसपर गर्व है।’ उन्होंने कहा, ‘बचपन से ही श्वेता पढ़ने में काफी अच्छी थी। इससे पहले वह निगम स्कूल में पढ़ती थी। कक्षा आठ से वह दक्षिण मुंबई के एक स्कूल जाने लगी।’ श्वेता की मां ने कहा कि वह चार साल के बाद लौटेगी। उन्होंने कहा, ‘उसकी कमी खलती है। लेकिन मैं अपने आपको मजबूत बना रही हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 4, 2013, 23:54

comments powered by Disqus