Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 19:40

नई दिल्ली: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कर्नाटक के खनन उद्योगपति रेड्डी बंधुओं पर भाजपा नेताओं को रिश्वत के तौर पर मोटी रकम देने का आज आरोप लगाया और इस मुद्दे की एक संसदीय समिति से गहन जांच कराने की मांग की।
राजद अध्यक्ष ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘हर कोई जानता है कि रेड्डी बंधुओं ने भाजपा नेताओं को मोटी रकम दी है। मैंने इस मुद्दे की जांच के लिए एक संसदीय समिति का गठन करने की मांग की है।’ कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर संसद में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के बीच उन्होंने यह मांग की ।
लालू ने आरोप लगाया कि संघ परिवार संसद की कार्यवाही लगातार बाधित होने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि वह संसद की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के पक्ष में नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 19:40