Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 23:31
हैदराबाद : हैदराबाद की एक अदालत ने पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए रिश्वत देने के मामले में कर्नाटक के भाजपा विधायक टीएच सुरेश बाबू को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आंध्रप्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो :एसीबी: ने कर्नाटक के बेल्लारी जिले में कांपली के विधायक सुरेश बाबू को कल शाम गिरफ्तार किया था और आज दोपहर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उन पर कर्नाटक के पूर्व मंत्री रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए :निलंबित: सीबीआई न्यायाधीश :पट्टाभिरामा राव: को तैयार कर लेने की सािजश में सक्रिय भूमिका निभाने का आरोप है। बाबू को आज शाम प्रथम अतिरिक्त एसीबी अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बेल्लारी सिटी के विधायक सोमशेखर रेड्डी, बाबू और जनार्दन रेड्डी के रिश्तेदार दशरथ राम रेड्डी पर जनार्दन रेड्डी को जमानत दिलाने के वास्ते न्यायाधीश टी पट्टाभिरामाराव को रिश्वत देने का आरोप है। आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के आरोप में पट्टाभिरामाराव को 31 मई को निलंबित कर दिया था। जी. जर्नादन रेड्डी अवैध खनन में आरोपी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 23:31