Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 21:09

हैदराबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को जमानत के लिए नकदी देने के मामले में सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश टीवी चलपति राव और निलंबित सीबीआई न्यायाधीश टी. पत्ताभिराम राव के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले एसीबी के अधिकारियों ने हैदराबाद में पट्टाभिराम राव और चलपति राव के आवासों पर, गुंटूर जिले के चिलाकलुरिपेट में चलपति के रिश्तेदार पी श्रीनिवास राव तथा यहां वरिष्ठ वकील ई उमा महेश्वर राव के आवासों पर छापे मारे।
सूत्रों ने कहा कि एसीबी के अधिकारियों ने सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश टीवी चलपति राव और निलंबित विशेष सीबीआई न्यायाधीश टी पट्टाभिराम राव के बेटे रविचंद्र को गिरफ्तार करने से पहले उनसे पूछताछ की।
सूत्रों ने कहा कि उनके आवासों पर छापों के दौरान कुछ दस्तावेज जब्त किये गये। दोनों को एसीबी के प्रमुख विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।
एसीबी ने पट्टाभिराम राव और सात अन्य लोगों के खिलाफ जमानत के बदले नकदी के घोटाले में भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।
पट्टाभिराम ने पिछले महीने ओबुलापुरम खनन कंपनी घोटाले के मुख्य आरोपी और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी को कथित तौर पर रिश्वत लेकर सशर्त जमानत दी थी। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने पट्टाभिराम के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच उन्हें निलंबित कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 21:09