रेड्डी सरकार ने जीता अविश्वास प्रस्ताव - Zee News हिंदी

रेड्डी सरकार ने जीता अविश्वास प्रस्ताव

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) द्वारा किरण कुमार सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 38 मतों से गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जहां 122 विधायकों ने मतदान किया वहीं 160 ने इसके खिलाफ मतदान किया और एक विधायक मतदान से अनुपस्थित रहा।

 

कांग्रेस के 16 विधायकों ने भी प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। ये विधायक पिछले कुछ समय से वाईएस जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस का साथ दे रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर 16 घंटे तक बहस हुई। इसके बाद रात 12 बजकर 55 मिनट पर मतदान हुआ। आंध्र प्रदेश के इतिहास में यह नौवीं बार है जब विभिन्न सरकारों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और ये सभी गिर गए।

 

तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने ऐसा ही एक प्रस्ताव 2008 में तत्कालीन वाईएस राजशेखर रेड्डी की सरकार के खिलाफ पेश किया था जो गिर गया था। यह दूसरी बार है जब उनका अविश्वास प्रस्ताव फिर से गिर गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 08:52

comments powered by Disqus