Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 15:27
पन्ना: मध्य प्रदेश में खनन माफिया ने एक बार फिर प्रशासनिक अमले को निशाना बनाने की कोशिश की है। पन्ना जिले में अवैध रेत उत्खनन रोकने गए अमले पर माफिया के गुर्गो ने गोलीबारी कर दी। इसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करना पड़ी।
इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केन नदी से रेत के अवैध उत्खनन लम्बे अरसे से चल रहा था। माफिया ने हर्राई रेत खदान से रेत निकालने के लिए अस्थाई पुल बना लिया था। प्रशासनिक अमला शनिवार को इस अस्थाई पुल को तोड़ने गया तो उस पर माफिया के गुर्गो ने गोलीबारी कर दी।
अजयगढ के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)एन आर गौड़ व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जी.पी. मरकाम के नेतृत्व में पहुंचे दल ने किसी तरह अपनी जान बचाई और जवाब में गोलियां दागीं। गौड़ के अनुसार दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद आरोपी फरार हो गए। प्रशासनिक दल पर हमला करने वालों में पूर्व डकैत व अन्य शामिल थे।
ज्ञात हो कि बीते दिनों मुरैना में पत्थर माफिया ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेंद्र कुमार की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। वहीं भिण्ड में आईपीएस अफसर जयदेवन पर शराब माफिया ने जानलेवा हमला किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 10:43