Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 12:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोजयपुर: एक महिला से रेप के आरोपी राजस्थान के राज्य मंत्री बाबू लाल नागर ने इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा । उन्होंने इस्तीफे के बाद कहा कि मैंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। नागर ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें और पार्टी को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ साजिश की है, उन्होंने निष्पक्ष जांच और पार्टी हित में इस्तीफा दिया है।
जयपुर की एक महिला ने नागर पर आरोप लगाया था कि गत 11 सितम्बर को अपने सरकारी आवास पर उन्होंने उससे छेड़खानी, मारपीट और दुष्कर्म किया था । पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता का दावा है कि 11 सितम्बर को जिस वक्त राज्यमंत्री बाबूलाल नागर ने अपने सरकारी आवास पर दुष्कर्म किया था उस वक्त यह कपडे पहने हुए थे।
पीड़िता ने अदालत में इस्तगासा पेश कर राज्यमंत्री बाबूलाल नागर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। अदालत ने इस्तगासे पर सुनवाई कर सोडाला थाना पुलिस को बाबूलाल नागर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये थे। अदालत के आदेश पर सोडाला थाना पुलिस ने कल बाबूलाल नागर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सोडाला पुलिस ने यह मामला सीआईडी सीबी को जांच के लिए भेज दिया था।
First Published: Thursday, September 19, 2013, 12:48