रेप की रिपोर्ट लिखाने गई पीड़िता से सिपाही ने किया रेप

रेप की रिपोर्ट लिखाने गई पीड़िता से सिपाही ने किया रेप

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
प्रतापगढ़ (उप्र.) : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। यहां बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने थाने गई एक महिला ने एक सिपाही पर ही बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक सिपाही ने मदद करने के बहाने उससे बलात्कार किया। महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़ित युवती का आरोप है कि रानीगंज थाने में तैनात सिपाही वीर सिंह ने उसके साथ बलात्कार किया है। पीड़ता महिला थाने में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी। आरोप है कि पड़ोस का ही एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल से उसका यौन शोषण कर रहा था और जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी युवक ने उसे भगा दिया। लेकिन पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करना और बलात्कारी को पकड़ना तो दूर खुद थाने का सिपाही ही दरिंदा बन गया।

पीड़िता का आरोप है कि बलात्कार करने के बाद सिपाही वीर सिंह ने उसे मारपीट कर भगा दिया। सुबह जब जिला कचहरी के पास कुछ वकीलों ने उसे देखा तो मामले की शिकायत बड़े अफसरों से की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

First Published: Sunday, April 7, 2013, 11:16

comments powered by Disqus