Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 12:12
पटियाला : सामूहिक बलात्कार के एक मामले को रफा-दफा करने के मामले में आरोपी एक सहायक पुलिस इंस्पेक्टर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पटियाला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पीएस गिल ने कहा कि ‘गुरूवार को सेवा से बख्रास्त कर दिए गए एएसआई नसीब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को एएसआई के खिलाफ सामूहिक बलात्कार की पीड़िता को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो 18 साल की पीड़िता ने बादशाहपुर गांव में जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद एक पुलिसकर्मी को सेवा से बख्रास्त कर दिया गया जबकि दो अन्य को निलंबित किया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 30, 2012, 12:12