Last Updated: Friday, August 9, 2013, 09:34

मथुरा : उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले में भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन के पानीघाट इलाके में एक नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म की शिकार किशोरी की हालत बिगड़ जाने पर इलाज के लिए उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
पानीघाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) संजय जायसवाल ने बताया कि पश्चिमी बंगाल की रहने वाली एक महिला पानीघाट क्षेत्र में काफी समय से अपनी 13 साल की बेटी के साथ रह रही है, इस नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने रविवार व सोमवार को दुष्कर्म किया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित बालिका की हालत काफी नाजुक है, उसे गुरुवार को मथुरा रोड स्थित सौ शैया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और आरोपी की तालाश की जा रही है।
First Published: Friday, August 9, 2013, 08:23