रेप में नाकाम होने पर छात्रा की नाक काटी

रेप में नाकाम होने पर छात्रा की नाक काटी

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में एक युवक ने स्नातक की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और इसमें विफल रहने पर उसकी नाक काट डाली। युवती का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, गांधीनगर मुहल्ले में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा रविवार शाम अपने घर में अकेली थी जब पड़ोसी युवक प्रमोद कुमार शर्मा उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया, जिससे छात्रा की नाक कट गई।

छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की छानबीन की जा रही है। छात्रा की मां ने इससे पहले भी प्रमोद और उसके दोस्त के खिलाफ स्थानीय महिला थाने में परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 13:55

comments powered by Disqus