रेलगाड़ी में गड़बड़ी से एक हजार यात्री फंसे

रेलगाड़ी में गड़बड़ी से एक हजार यात्री फंसे

मोरीगांव(असम) : कोलोंगपार यात्री रेलगाड़ी में सफर करने वाले करीब एक हजार लोगों को उस वक्त कठिनाईयों का सामना करना पड़ा जब रेलगाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई ।

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि गुवाहाटी जाने वाली यात्री रेलगाड़ी में जागीरोड स्टेशन के पास बराहू में सुबह साढ़े आठ बजे तकनीकी खराबी आ गई । रेलगाड़ी नौगांव से गुवाहाटी जा रही थी ।

अधिकारी तकनीकी खराबी के कारणों की जांच कर रहे हैं । अधिकारियों ने कहा कि सिल्हट-कामाख्या यात्री रेलगाड़ी से फंसे यात्रियों को गुवाहाटी लाया गया । (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 14:56

comments powered by Disqus