रेलगाड़ी में मिला शक्तिशाली बम - Zee News हिंदी

रेलगाड़ी में मिला शक्तिशाली बम



असम में एक यात्री रेलगाड़ी के डिब्बे से शुक्रवार को एक शक्तिशाली बम बरामद किया गया. उड़ीसा जा रही इस रेलगाड़ी में 500 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे.

गुवाहाटी से पुरी जा रही कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस के डिब्बे से बम गोलपाड़ा जिले के पंचतंत्र स्टेशन पर शुक्रवार को बरामद किया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमें रेलगाड़ी में बम रखे जाने की सूचना मिली थी और पंचतंत्र स्टेशन पर रेलगाड़ी को रोककर बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया और शक्तिशाली बम बरामद किया गया.

बम विशेषज्ञों ने बम को निष्क्रिय कर दिया है.

मामले की जांच चल रही है और इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पिछले महीने 11 जुलाई को पश्चिमी असम में इसी रेलगाड़ी के चार डिब्बे शक्तिशाली बम विस्फोट से पटरी से उतर गए और इस हादसे 70 लोग घायल हुए थे.

असम में सक्रिय 12 विद्रोही गुटों ने 15 अगस्त को देखते हुए अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं और इस दिन के बहिष्कार की घोषणा करते हुए 17 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है.

First Published: Friday, August 12, 2011, 16:17

comments powered by Disqus