रेल पटरी के पास मिला तोप के गोले का बक्सा

रेल पटरी के पास मिला तोप के गोले का बक्सा

नई दिल्ली : तोप के गोले रखने वाले लकड़ी के बने तीन बक्से यहां पश्चिम दिल्ली के नारायणा में रेल पटरी के पास बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि ये बक्से बीती रात पाए गए।

उन्होंने बताया कि इस बारे में सेना को सूचना दे दी गई और नारायणा पुलिस थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 09:34

comments powered by Disqus