रैगिंग रोकने के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगा DU

रैगिंग रोकने के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगा DU

नई दिल्ली : नया सत्र शुरू होने से चंद दिनों पहले दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने रैगिंग पर रोक लगाने के लिए कई कदमों का ऐलान किया है, जिसमें छात्रों के लिए दो नियंत्रण कक्षों के साथ हेल्पलाइन शुरू करना शामिल है।

डीयू की रजिस्ट्रार अलका शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टिोरियल बोर्ड की बैठक में अनुशासन बनाए रखने और विश्वविद्यालय तथा कॉलेज परिसर में रैगिंग रोकने के मकसद से कई अहम फैसले किए गए। शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय दो संयुक्त नियंत्रण कक्ष की स्थापना करेगा जिसमें से एक उत्तर जबकि दूसरा दक्षिण परिसर में होगा। इसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी।

उत्तर परिसर की हेल्पलाइन का नंबर 011-27667221 जबकि दक्षिण परिसर का नंबर 011-24119832 होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 09:16

comments powered by Disqus