Last Updated: Monday, January 9, 2012, 05:49
ज़ी न्यूज ब्यूरो कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी सिलसिले में कोलकाता में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के यूथ विंग की रैली हो रही है। बताया जा रहा है कि इस रैली का मकसद कांग्रेस का खुलकर विरोध करना है।
रैली, टीएमसी की युवा शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ राज्य में कथित गठजोड़ कांग्रेस भाकपा (एम) का विरोध करने के उद्देश्य से है।
शनिवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि केंद्र की नीतियों को लेकर तृणमूल कांग्रेस अपना पक्ष हमेशा साफ तौर पर व्यक्त करती रही है लेकिन कांग्रेस उनके बारे में झूठी अफवाहें फैलाती रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी हमारे गठबंधन को छोड़कर लेफ्ट पार्टियों के साथ जाना चाहती है, तो उनके लिये दरवाजे खुले हुये हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अकेले ही खुश है। लेकिन कांग्रेस ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है मतभेद दूर कर ममता को बना लेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि तृणमूल पर अगर हमला बोला गया तो वे गठबंधन पर विचार करेंगी। ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा था कि कांग्रेस पार्टी राज्य की विपक्षी पार्टी माकपा के साथ मिल कर तृणमूल कांग्रेस पर हमला करने की योजना बना रही है।
First Published: Monday, January 9, 2012, 15:29