`रॉबर्ट वाड्रा ने जमीन खरीदी तो क्या गुनाह किया`

`रॉबर्ट वाड्रा ने जमीन खरीदी तो क्या गुनाह किया`

`रॉबर्ट वाड्रा ने जमीन खरीदी तो क्या गुनाह किया`जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा ने यदि राजस्थान में जमीन खरीदी है तो क्या गुनाह किया है। गहलोत ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि रॉबर्ट वाड्रा भारत के नागरिक है और किसी भी स्थान पर जमीन खरीद सकते हैं।

राजस्थान में यदि रॉबर्ट वाड्रा ने जमीन खरीदी है तो सरकार ने इसमें उनकी मदद नहीं की है। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग जमीनों के धंधे कर रहे है वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में कहा कि यहीं मैदान है, यहीं घोड़े हैं, फैसला जनता को करना है। हम जनता के बीच अपने काम को लेकर जाएंगे निर्णय जनता को करना है और उसका फैसला मान्य होगा। उन्होंने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं को चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, घोषणाओं को अमली जामा पहनाने में वक्त लगता है। इसलिए यदि कोई यह कहता है कि चुनाव को देखकर काम हो रहे है तो उचित नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस शासित प्रदेशों के कार्य की समीक्षा को उचित ठहराते हुए कहा कि समीक्षा करना अच्छा होता है ताकि हर मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष यह बता सके कि तीन महीने में क्या काम किया और तय समय बाद काम की समीक्षा हो जाएगी। मंत्रिमंडल सदस्यों के काम की समीक्षा करने के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कैबिनेट बैठक में यही काम करता हूं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 17:38

comments powered by Disqus