Last Updated: Monday, August 12, 2013, 23:41
चंडीगढ़ : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोप मीडिया के साथ निजी तौर पर साझा नहीं किए हैं, बल्कि ये उनके द्वारा हरियाणा सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट का हिस्सा हैं।
राज्य अभिलेखागार के सचिव एवं महानिदेशक खेमका ने यहां एक बयान में कहा कि मीडिया के एक वर्ग में आ रही खबरों से ऐसा गलत असर पड़ रहा है कि मेरे द्वारा मीडिया में निजी तौर पर आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन तथ्य यह है कि बयान उस आधिकारिक रिपोर्ट का हिस्सा हैं जो मैंने 21 मई 2013 को राज्य सरकार को सौंपी थी।
खेमका ने कहा कि मैं पूरी तरह स्पष्ट करता हूं कि मैंने आज तक किसी पिंट्र या इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ संबंधित विषय पर निजी तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बयान में कहा गया है कि खबरों में किसी भी बात को अशोक खेमका से निजी तौर पर नहीं, बल्कि राज्य सरकार को सौंपी गई आधिकारिक रिपोर्ट से जोड़ा जाना चाहिए। हरियाणा सरकार ने वाड्रा-डीएलएफ जमीन सौदा मामले के संबंध में अपने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (डीटीसीपी) के खिलाफ उक्त रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों से कल इनकार किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 23:41