लंदन ओलंपिक से डाउ को बाहर रखने के लिए प्रदर्शन - Zee News हिंदी

लंदन ओलंपिक से डाउ को बाहर रखने के लिए प्रदर्शन

 

भोपाल : वर्ष 1984 में हुए भोपाल गैस त्रासदी के प्रभावितों ने ‘लंदन ओलंपिक के प्रायोजकों के तौर पर डाउ कैमिकल को बाहर रखने के 200 दिन के अंतरराष्ट्रीय अभियान’ के तहत यहां एक पार्क में प्रदर्शन किया।

 

यादगार ए शाह जहांनी पार्क में यह प्रदर्शन सोमवार को किया गया, जहां औद्योगिक आपदा के प्रभावितों ने 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे लंदन ओलंपिक की आयोजन समिति से मांग की कि डाउ कैमिकल्स को प्रायोजक सूची से हटाया जाए।

 

यह प्रदर्शन गैस प्रभावितों के संगठनों ने किया था जिसमें ‘भोपाल ग्रुप फॉर इन्फर्मेशन एंड एक्शन’ (बीजीआईए) चिल्ड्रन अगेंस्ट डाउ कार्बाइड’ और ‘गैस पीड़ित महिला पुरूष संघर्ष मोर्चा’ शामिल थे।

 

बीजीआईए की रचना धींगरा ने कहा कि डाउ कैमिकल्स ने 2001 में यूनियन कार्बाइड को खरीद कर उसकी आपराधिक, नागरिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियां स्वयं ले ली हैं।  (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 16:32

comments powered by Disqus