लखनऊ में बसपा की संकल्प महारैली आज

लखनऊ में बसपा की संकल्प महारैली आज

लखनऊ में बसपा की संकल्प महारैली आजलखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने के बाद पहली बार अपनी ताकत दिखाने और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज अपने संस्थापक कांशीराम के पुण्यतिथि पर ‘राष्ट्रीय संकल्प महारैली’ का आयोजन किया है। बसपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी की शक्ति प्रदर्शन की महत्वाकांक्षा से लबरेज इस महारैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिये लखनउ में मौजूद पार्टी अध्यक्ष मायावती इस मौके पर अपने दल की भविष्य की रणनीति का खुलासा कर सकती हैं। इसके अलावा मायावती डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी तथा रसोई गैस का कोटा तय किये जाने को लेकर चौतरफा विरोध सहन कर रही केन्द्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को समर्थन जारी रखने अथवा वापस लेने समेत अनेक मुद्दों पर भी अपने पत्ते इस रैली में खोल सकती हैं।

बसपा सूत्रों के मुताबिक बसपा की कल की महारैली में आठ से 10 लाख लोगों का हुजूम उमड़ने की उम्मीद है और कार्यकर्ताओं को रैली स्थल तक लाने के लिये बड़ी संख्या में बसों का इंतजाम किया गया है। महारैली में मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, पंजाब तथा महाराष्ट्र से कार्यकर्ताओं के आने की सम्भावना है।

मायावती कानून-व्यवस्था तथा बिजली आपूर्ति के मोर्चे पर विपक्ष के निशाने पर आ चुकी उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के प्रति अपना नजरिया भी जाहिर कर सकती हैं। बसपा अध्यक्ष मायावती ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह आगामी नौ अक्तूबर को पार्टी की महारैली के बाद दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेंगी जिसमें तय होगा कि केन्द्र की संप्रग सरकार को समर्थन जारी रखा जाए या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 21:11

comments powered by Disqus