लखनऊ में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या

लखनऊ में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के अमीनबाद इलाके में रविवार की शाम मौलीगंज चौकी के पास कैंट क्षेत्र के पूर्व पार्षद श्याम नारायण पांडेय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद भाग रहे शूटर को स्थानीय लोगों ने मौलीगंज चौकी के पुलिसकर्मियों की मदद से धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल मिली है।

मौलीगंज चौकी के पास अचानक हुई तबड़तोड़ फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस पकड़े गए शूटर से पूछताछ कर रही है। कैसरबाग के सीओ हृदेश कठेरिया ने आईपीएन को बताया कि कैंट सदर निवासी पूर्व पार्षद 40 वर्षीय श्याम नारायण पांडेय सोमवार की शाम अपनी फोर्ड फीगो गाड़ी से अमीनाबाद पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी को मौलीगंज चौकी के पास खड़ी कर दी और पास में ही बने पाकीजा जूस कॉर्नर के पास पहुंचे।

बताया जाता है कि इसी बीच दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक ने श्याम नारायण पांडेय की पहचान करवाई और फिर वहां से चला गया। कुछ ही देर बाद दूसरे युवक ने पिस्टल निकली और श्याम नारायण पांडेय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। शूटर ने श्याम नारायण को पांच गोलियां मारीं और भागने लगा। इसी बीच मौलीगंज चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने चार स्थानीय लोगों की मदद से शूटर को दौड़ा लिया। शूटर भागकर इंदिरा मार्केट के बेसमेंट में छुप गया। पुलिस और लोगों ने बेसमेंट में छुपे आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल बरामद की। पूछताछ आरोपी ने अपना नाम चिनहट निवासी रोमेश शर्मा बताया। इस बीच पुलिस ने घायल श्याम नारायण को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 29, 2013, 23:34

comments powered by Disqus