लखनऊ:हत्या मामले में दो गिरफ्तार - Zee News हिंदी

लखनऊ:हत्या मामले में दो गिरफ्तार



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अपहरण के बाद हत्या के एक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पिछले छह अक्तूबर को पुष्पा नामक महिला ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पति अनूप सिंह 50 हजार रुपए लेकर आफताब नामक डाक्टर से मुलाकात करने गया था लेकिन वह नहीं लौटा, जिसके बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था.

 

उन्होंने बताया कि अनूप का शव रविवार को एक नहर में पाया गया था. प्रारम्भिक जांच में संदेह उत्पन्न होने पर रविवार को आफताब और मुंतजर नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

First Published: Monday, October 10, 2011, 14:14

comments powered by Disqus