Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 15:51

अमृतसर : अमृतसर में 22 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि कल रात चार लोगों ने चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया।
एडीसीपी अपराध हरजीत सिंह बरार ने कहा कि लड़की के बयान के अनुसार कल रात करीब आठ बजे वह घर जाने के लिए बस की प्रतीक्षा कर रही थी, उसी समय कुछ लोगों ने उसे एक कार में खींच लिया।
पुलिस के अनुसार लड़की ने आरोप लगाया कि करीब 45 मिनट तक चार लोगों ने बार बार उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी फरार हैं।
पीड़ित एक मोबाइल फोन कंपनी में काम करती है। उसे एक राजकीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी मेडिकल जांच करायी गयी।
पुलिस के अनुसार डाक्टरों की एक टीम ने उसके साथ यौन संबंध बनाए जाने की पुष्टि की है हालांकि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।
बरार ने कहा कि लड़की के फोन के कॉल डिटेल से पता लगता है कि घटना के पहले और बाद में एक खास नंबर से कई बार फोन आए। पुलिस को संदेह है कि आरोपी लड़की के परिचित हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 11:03