लस उपचुनाव में तृणमूल की रिकार्ड जीत - Zee News हिंदी

लस उपचुनाव में तृणमूल की रिकार्ड जीत

 

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को बंगाल वाम मोर्चा को एक और करारा झटका देते हुए कोलकाता दक्षिण के लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रिकार्ड 2,30,099 मतों से माकपा को पराजित कर दिया है।

 

तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी सुब्रतो बक्शी ने माकपा के अपनी निकटमत प्रतिद्वंदी रितोब्रत बनर्जी को रिकार्ड 2,30,099 मतों से पराजित किया। लोक निर्माण विभाग एवं यातायात मंत्री बक्शी को 5,16,761 मत मिले जबकि बनर्जी को केवल 2,86,662 मत हासिल हुए।

 

वर्ष 1967 में कोलकाता दक्षिण लोकसभा चुनाव क्षेत्र बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी प्रत्याशी ने रिकार्ड 2,30,099 मतों से जीत हासिल की हो। राज्य तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी और विश्वासपात्र माने जाने वाले बक्शी ने अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह हरा दिया है।

 

चुनाव जीतने के बाद बक्शी ने कहा, परिणाम इस बात की ओर संकेत करते हैं कि लोग ममता बनर्जी के जनसमर्थक और विकास कार्यक्रमों वाली नीतियों का समर्थन कर रहे हैं। दूसरी ओर माकपा प्रत्याशी बनर्जी ने कहा कि हम जनाधार को स्वीकार करते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 4, 2011, 22:19

comments powered by Disqus