Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 06:40
पटना. नालंदा जिले के नूरसराय में बुधवार को महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में थाना प्रभारी सहित सभी 40 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. समाचार चैनलों पर दिखाए गए इस खबर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मामले को गंभीरता से लिया था.
अपर पुलिस महानिदेशक राज्यवर्धन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वह खुद मामले की जांच के लिए नालंदा गए थे. प्रारम्भिक कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी एके सिंह सहित 24 सिपाहियों, 10 गृहरक्षकों एवं छह पुलिस पदाधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है.इस जांच टीम की रिपोर्ट के आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
मामला चंडासी गांव निवासी रामबालक कुमार की पत्नी सुषमा उर्फ रीना के पिछले 25 अगस्त से लापता होने से जुड़ा है. इस मामले की जांच करने के लिए पटना के क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, डीआइजी विनीत विनायक बुधवार को नूरसराय थाने पहुंचे थे तब कुछ लोगों ने थाने में पत्थरबाजी की थी. इसके बाद पुलिस के लाठीचार्ज में कई महिलाओं सहित एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.
नीतीश कुमार ने जांच की जिम्मेदारी अपर पुलिस महानिदेशक राज्यवर्धन शर्मा को दे दी है.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 12:10