लापता गोपाल कांडा के घर पर फिर छापेमारी

लापता गोपाल कांडा के घर पर फिर छापेमारी

लापता गोपाल कांडा के घर पर फिर छापेमारीसिरसा : दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के आवास पर फिर से छापा मारा है हालांकि वह पुलिस की गिरफ्त से फिर बच निकले । कांडा पर पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है।

जांचकर्ता कल रात सिरसा स्थित कांडा के आवास पर गए और छापेमारी की लेकिन पूर्व मंत्री का पता नहीं लगाया जा सका।

सूत्रों ने बताया कि वे जांचकर्ता पूछताछ के लिए कांडा के रिश्तेदारों को अपने साथ ले गए। जांचकर्ताओं ने करीब 50 स्थानों पर छापा मारा और तलाशी ली और 25 लोगों से पूछताछ की लेकिन कांडा का पता नहीं लगाया जा सके। कांडा पूर्व एमडीएलआर एयरलाइन के मालिक हैं जहां 23 वर्षीय गीतिका कार्यरत थी।

पिछले बुधवार को जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होने के लिए कांडा को नोटिस भेजा गया था लेकिन पूर्व मंत्री भूमिगत हो गए और पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया। हालांकि उनकी कर्मचारी अरूणा चढ्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया।

गीतिका ने पांच अगस्त को आत्महत्या से पूर्व लिखे पत्र में कांडा और चढ्ढा के नाम का उल्लेख करते हुए परेशान करने और जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया था। कांडा और चढ्ढा दोनों ने इन आरोपों से इंकार किया है।

पूर्व मंत्री ने इस विषय में निचली अदालत और बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका पेश की । स्थानीय अदालत ने इससे इंकार किया और उच्च न्यायालय फैसला सुरक्षित रखा है।

पुलिस ने उच्च न्यायालय को बताया हे कि उनके पास कांडा के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है और अधिक जांच के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है।

वहीं, कांडा के वकील ने दलील दी है कि एफआईआर और आत्महत्या से पहले लिखे गए पत्र के आधार पर प्रथम द्रष्टया उनके मुव्वकील के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 14:12

comments powered by Disqus