लालू का 8वीं बार राजद अध्यक्ष बनना तय, नामांकन भरा

लालू का 8वीं बार राजद अध्यक्ष बनना तय, नामांकन भरा

लालू का 8वीं बार राजद अध्यक्ष बनना तय, नामांकन भरापटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 1997 में स्थापित बिहार की इस क्षेत्रीय पार्टी का लगातार आठवीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।

राजद सुप्रीमो ने प्रदेश कार्यालय में आज महज औपचारिकता के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा। उनके अध्यक्ष पद पर चुने जाने की घोषणा आगामी 20 जनवरी को पटना में आयोजित राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि लालू निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे। केवल घोषणा ही बाकी है। राजद अध्यक्ष पद का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनाधार बढ़ाने के लिए 35 जिलों में परिवर्तन यात्रा कर चुके लालू ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार की हालत बद से बदतर हो चुकी है। अब परिवर्तन की हवा बह रही है। जनता हमारी मालिक है वह मुझे जन आंदोलन की मंजूरी जनसभाओं में दे रही है। पटना में नीतीश सरकार के खिलाफ विराट आंदोलन किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि जब भी हस्तिनापुर (दिल्ली) में सरकार बनी है, बिहार में उसकी अहम भूमिका रही है। राजद ने हमेशा अगुवाई की है। सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए राजद हमेशा सेकुलर ताकतों को एकजुट करेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 12, 2013, 17:26

comments powered by Disqus