लालू के बड़े भाई गुलाब यादव का निधन - Zee News हिंदी

लालू के बड़े भाई गुलाब यादव का निधन






गोपालगंज : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े भाई गुलाब यादव का लंबी बीमारी के बाद शनिवार रात निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।

 

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गुलाब यादव दमा और दिल की बीमारी से पीड़ित थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर गोपालगंज से छपरा ले जाते वक्त उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। गुलाब यादव के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और चार बेटियां हैं।

 

शोकाकुल पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने बताया,  छह भाइयों के मेरे परिवार में गुलाब यादव दूसरे बड़े भाई थे। वह फुलवरिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख भी रह चुके थे। दो भाइयों का पहले निधन हो चुका है। वह दमा से पीड़ित थे। दिल्ली के एम्स सहित कई स्थानों पर इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि गुलाब यादव का गोपालगंज जिला के फुलवरिया स्थित पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 20, 2011, 17:46

comments powered by Disqus