Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 16:20

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 66वें जन्मदिन पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने 66 पाउंड का केक काटते हुए आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों का अंत करने का संकल्प लिया।
यहां राजद के प्रदेश कार्यालय में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की उपस्थिति में राजद कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्म दिन पर पार्टी के प्रतीक चिन्ह लालटेन बने 66 पाउंड का केक काटते हुए आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों का अंत करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम गौस, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, बिहार विधानसभा में राजद के मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी, विधायक भाई वीरेंद्र और लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती भी उपस्थित थीं। राजद के मीडिया प्रभारी रंधीर यादव ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो दिल्ली में होने के कारण इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 16:20