लालू पर शरद ने कहा- गलत करने का नतीजा भुगतना ही पड़ता है-Sharad Yadav said on - has to suffer the consequences of wrong

लालू पर नीतीश रहे चुप, शरद ने बताया `सबक`

 लालू पर नीतीश रहे चुप, शरद ने बताया `सबक`पटना: करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को सोमवार को दोषी करार दिए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, वहीं जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने इसे दूसरे लोगों के लिए सबक बताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लालू पर अदालत के फैसले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि न्यायिक प्रक्रिया पर वह कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझते।

उधर, शरद यादव ने इस फैसले को दूसरों के लिए सबक बताया है। मधेपुरा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गलत करने का नतीजा तो भुगतना ही पड़ता है। कानून तो कानून है, यह तो अपना काम करेगा। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि आज कुछ नेता अपने परिवार के हित के लिए गलत काम करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 18:29

comments powered by Disqus