लालू यादव की सजा पर आज हो सकता है फैसला

लालू यादव की सजा पर आज हो सकता है फैसला

लालू यादव की सजा पर आज हो सकता है फैसलारांची : नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाले में चाईबासा कोषागार से 37 करोड़, 70 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने के एक मामले में सोमवार को दोषी करार दिए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को गुरुवार को सजा सुनाए जाने की संभावना है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची की प्रवास कुमार सिंह की विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को 17 वर्ष पुराने चारा घोटाले के एक मामले में 44 अन्य आरोपियों के साथ दोषी करार दिया था और अदालत ने इस मामले में सजा की अवधि पर बहस और सजा सुनाने के लिए तीन अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है।

इस मामले में अदालत का फैसला कल दोपहर बाद तक आ जाने की संभावना है लेकिन मुश्किल यह है कि लालू प्रसाद यादव एवं अन्य आरोपियों को फैसले के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए न्यायालय में दशहरे के अवकाश से पूर्व सिर्फ एक दिन का समय ही मिलेगा पांच अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक दशहरे का अवकाश होने के कारण तीन अक्तूबर को सीबीआई अदालत का फैसला आ जाने के बाद भी लालू के वकीलों द्वारा एक दिन के भीतर ही झारखंड उच्च न्यायालय में अपील दाखिल कर दिये जाने की संभावना बहुत कम है और अगर अपील दाखिल कर भी दी गई तो उस पर सुनवाई दशहरे के अवकाश से पहले संभव नहीं है।

इस मामले में लालू के वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में उन्होंने अपील दशहरे के अवकाश के बाद ही फाइल करने का फिलहाल मन बनाया है। बाकी कल के सीबीआई अदालत के फैसले पर ही सबकुछ निर्भर करेगा। इस बीच राजद सूत्रों ने आज बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजद नेता प्रेम चंद गुप्ता और कई अन्य नेताओं ने आज जेल में लालू से मुलाकात की।

राजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लालू उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा बाहर से लाया गया भोजन खाया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 00:04

comments powered by Disqus