बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल के उच्च श्रेणी के एक कक्ष में जेल में रखे गये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को जेल का ही भोजन करना हो

लालू यादव को खाना जेल में ही खाना होगा

लालू यादव को खाना जेल में ही खाना होगा रांची : बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल के उच्च श्रेणी के एक कक्ष में जेल में रखे गये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को जेल का ही भोजन करना होगा ।

लालू प्रसाद को विशेष सीबीआई न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह की अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने के बाद बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार भेजा गया जहां उन्हें पूर्व केन्द्रीय मंत्री होने और वर्तमान सांसद होने के नाते उच्च श्रेणी (अपर डिवीजन क्लास) के एक कक्ष में अकेले रखा गया है। बिरसा मुंडा कारागार के जेल अधीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया, लालू प्रसाद और उनके सहयोगी पूर्व मंत्री आर के राणा तथा जदयू के सांसद जगदीश शर्मा को जेल में उच्च श्रेणी के एक एक कक्ष में रखा गया है।

यहां उन्हें जेल में ही बना भोजन करना होगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को भी अलग कक्ष में रखा गया था लेकिन उनकी तबियत खराब होने की वजह से उन्हें रिम्स अस्पताल में भेज दिया गया। चारा घोटाले के आज दोषी घोषित अन्य सभी तीस कैदियों को सामान्य कैदियों के साथ ही रखा गया है जिनमें तीन पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। जेल के कक्ष में लालू दूरदर्शन का समाचार देख रहे हैं क्योंकि वहां केबल और डीटीएच चैनल नहीं उपलब्ध हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 22:28

comments powered by Disqus