Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 08:56
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यातायात के नियमों का पालन करके नया उदाहरण पेश किया है। यात्रा के दौरान उन्हें लालबत्ती पर रुककर हरी बत्ती का इंतजार करते हुये देखा गया।
स्थानीय समाचार पत्र ने आज इससे संबंधित एक चित्र छापा है, जिसमें उन्हें मौलाना आजाद रोड़ पर रुककर हरी बत्ती का इंतजार करते हुये दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीनगर नगर निगम ने हाल में ही यहां की व्यस्त सड़कों का यातायात सुधारने के लिए ट्रैफिक लाइट्स और संकेतक लगाये हैं। हालांकि ज्यादातर लोग अभी इनका प्रयोग नहीं कर रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर मामलों में पाया गया है कि सरकारी वाहन यातायात के नियमों का पालन नहीं करते। लेकिन अबदुल्ला ने नियमों का पालन करके नया उदाहरण पेश किया है। पिछले साल भी मुख्यमंत्री ने जम्मू के क्षेत्रीय यातायात कार्यालय में पंक्ति लगाकर अपना वाहन चलाने का लाइसेंस लिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 14:26