Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 16:03

भोपाल : कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी मोहन प्रकाश ने उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा को लेकर भाजपा पर लाशों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
मोहन प्रकाश ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव के निधन के पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को लाशों पर राजनीति करने की पुरानी आदत है। उन्होंने भाजपा के इन आरोपों को गलत बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तराखंड जाने से रोका गया और राहुल गांधी को वहां जाने दिया गया। उन्होंने दावा किया कि किसी ने भी मोदी को वहां जाने से नहीं रोका था।
पार्टी के प्रभारी सचिव संजय निरुपम ने नरेन्द्र मोदी के इस दावे को गलत बताया कि उत्तराखंड में मात्र दो दिनों में 15 हजार गुजरातियों को बचाया गया है। निरुपम ने कहा कि मात्र दो दिनों में 15 हजार लोगों का बचाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।
मोहन प्रकाश पार्टी का प्रदेश संगठन प्रभारी होने के नाते पहली बार भोपाल आये थे और उन्हें यहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार करना था, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव के निधन के चलते यह बैठक श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 16:01