Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 23:01
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के खम्माम जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन महिला सहयोगी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने के संदेह पर उसपर एसिड फेंक दिया।
पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कल रात वास्तनायक टांडा में हुई और इसमें महिला का चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया। अभियुक्त बी रामू फरार है।
रामू विवाहित है और यह महिला अपने पति के अलग होने के कारण पिछले पांच साल से उसके साथ रह रही थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 23:01