लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

कानपुर: कानुपर पुलिस ने लोडर चालक की हत्या कर वाहन लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करके पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बदमाश फरार होने में सफल रहे।

पुलिस को पकड़े गये बदमाशों के पास से लोडर के पार्ट्स, लोडर के नकली कागजात, एक देशी पिस्तौल व कई कारतूस बरामद हुये हैं। पकड़े गये बदमाशों ने हत्या और लूट की सात वारदातें कबूल की हैं। हालांकि उनका दावा है कि यह बदमाश इससे कही अधिक घटनाओं में शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि यह लोग ज्यादा किराये का लालच देकर लोडर किराये पर लाते थे और उसके बाद ड्राइवर को किसी दूसरी जगह पर ले जाकर शराब पिलाकर उसकी हत्या कर देते थे। इसके बाद लोडर को लूट कर उसके पुर्जे अलग अलग कर मार्केट में बेंच देते थे। कभी कभी यह लोडर के नकली कागजात बनाकर भी उसे बेंच दिया करते थे ।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में राजू उर्फ राजेन्द्र सिंह, अमित उर्फ सोनू, रवि कुमार, नीलू उर्फ आशीष, और मोहम्मद नफीस शामिल हैं। जबकि दो अन्य अभियुक्त मनोज कटियार और विनय कटियार फरार हो गये हैं।

इस गिरोह के पास से करीब छह लूटे गये लोडरों के सामान और कलपुर्जे मिले हैं। इसके अलावा कई लोडर के फर्जी कागज भी मिले हैं। इससे लगता है कि इनके गिरोह के साथ कोई दलाल भी शामिल है, जो इन्हें यह फर्जी कागजात बनवा कर देता है।

डीआईजी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 13:02

comments powered by Disqus