लेह की पंचायती व्यवस्था पर फिदा हुए राहुल

लेह की पंचायती व्यवस्था पर फिदा हुए राहुल

लेह की पंचायती व्यवस्था पर फिदा हुए राहुललेह : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लेह की पंचायती व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश में यह मॉडल लागू किया जाना चाहिए। जम्मू कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘यह क्षेत्र पंचायती राज की जिस व्यवस्था को लागू कर रहा है वह उत्तर प्रदेश में अपनाई गई व्यवस्था से ज्यादा प्रभावी है। यह मॉडल पूरे राष्ट्र के लिए उदाहरण तय करने जा रहा है।’

लेह जिले में 9 प्रखंड और 600 से ज्यादा पंचायत सदस्य हैं। सारे विकास कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की जाती है और सब कुछ सरपंच और पंच के माध्यम से होता है। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के सदस्यों के साथ प्रारंभिक बैठक करने के बाद गांधी ने राजनीतिक रैली का आयोजन किया। रैली में उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि सभी मौसमों में चालू रहने वाली जोजिला और जमोह सुरंगों का काम पूरा होने के बाद वे प्रदेश के बाकी हिस्सों और देश से समूचे साल जुड़े रहेंगे।

गांधी ने कहा कि कांग्रेस का विश्वास ‘लोगों को जोड़ने’ में है। मुझे मालूम है कि इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है और हम अच्छी सड़क, दूरसंचार और शिक्षा सहित विकास का पूरा पैकेज मुहैया कराएंगे।’ स्थानीय लद्दाखी पोशाक पहने राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के साथ बैठक की और त्रासदपूर्ण भूस्खलन के बाद लोगों के पुनर्वास के लिए उन्होंने जो कार्य किए हैं उनसे मैं बेहद प्रसन्न हूं।’ उन्होंने रेखांकित किया कि संपर्क के साथ ही क्षेत्र को शिक्षा, पर्यटन में प्रोत्साहन और अच्छे रोजगार की जरूरत है।

बाद में करगिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों के लिए हवाई संपर्क भी अहम है क्योंकि कई बार स्थानीय लोगों के बीमार पड़ने के बाद उन्हें हवाई संपर्क नहीं होने के कारण सर्वश्रेष्ठ संभावित चिकित्सीय सेवा नहीं मिल पाती है। गांधी ने कहा कि उनकी नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह से मुलाकात हुई है और वह इस मुद्दे को आगे उठाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 19:44

comments powered by Disqus