लेह में भूस्खलन, सेना ने 400 लोगों को बचाया

लेह में भूस्खलन, सेना ने 400 लोगों को बचाया

लेह में भूस्खलन, सेना ने 400 लोगों को बचायाजम्मू : सेना ने कश्मीर के लेह जिले में भारी भूस्खलन के बाद चांगला दर्रे में फंसे 400 से अधिक पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक शनिवार देर रात सेना ने करीब 150 वाहनों को वहां से निकाला और उनमें सवार पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया।

पैंगांग झील की ओर जाने वाला चांगला दर्रा 17,590 फुट की ऊंचाई पर है। लेह में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय इस झील का एक-तिहाई हिस्सा भारत में है, जबकि बाकी हिस्सा चीन में। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 12:31

comments powered by Disqus